Latest

शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं : राजेश मीणा

Share News

11 अप्रैल को ईद उल फितर, गणगौर, विशाल 51 हजार कलश यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रागपुरा थाने में पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम व हिंदू समाज के लोगों के साथ ली बैठक

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल को ईद उल फितर व गणगौर व 11 अप्रैल 2024 को पावटा स्थित बालनाथ आश्रम में वर्षपर्यंत चलने वाले 108 कुंडीय मृत्युंजय रुद्र महायज्ञ से पूर्व प्रागपुरा में 51000 महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली विशाल कलश यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रागपुरा थाने में रविवार सांयकाल 06 बजे प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश मीणा ने मुस्लिम समुदाय व हिंदू समुदाय के लोगों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक ली व बैठक में निर्देश दिया कि ईद उल फितर, विशाल कलश यात्रा, गणगौर पर्व पर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने पर काम करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान प्रागपुरा थाना प्रभारी ने कहा कि आज के समय में लोगों को थोड़ा जागरूक रहना पड़ेगा क्योंकि आजकल ऐसे भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों में अनेक जेब कतरे व उपद्रव फैलाने वाले लोग घुस जाते हैं और अनेक प्रकार की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दें जिससे पुलिस ऐसे अपराध करने वाले लोगों को समय रहते हैं पकड़ा जा सके। वही बैठक में कहा कि बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाये। वही बिजली विभाग के अधिकारी को बिजली से सम्बंधित कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा खराब व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही कराये जाने की बात रखी गई। वही इस दौरान लोगो ने कहा है कि कस्बे में कोई भी बड़ा नाला न खुले, इससे सम्बंधित नोटिस पहले ही उपलब्ध करा दिया जाये वही पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। वही प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश मीणा ने नमाजियों को अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांतिपूर्वक पर्व को मनायें तथा मुस्लिम समाज के लोगों को व अन्य समाज के लोगों को भाईचारा बनाए रखते हुए अपने पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। इस दौरान प्रागपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि ईद उल फितर व विशाल कलश यात्रा व गणगौर पर्व को लेकर पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। वहीं लोगों से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाते पाए गए तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यासीन कुरेशी, यासीन लीलगर, पावटा वस्त्र व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल, महेश खंडेलवाल, आमीन तेली, महमूद लुहार, सराजुदीन खा, नीरज सेन, मनोज जागिड़, डॉ. सुरेंद्र यादव, रमेश बंसल, रमेश यादव, सुशील कुमार योगी, मनोज कुमार जांगिड़, संजय सिंह शेखावत, मुकेश कुमार स्वामी, गोपीराम मीणा, भोमसिंह रेगर, कालूराम यादव, सचीन बायला, रामनिवास गुर्जर, सराजुदीन कुरेशी, दिलीप कुमार, अक्की सिंघल, मुकेश कुमार, वसीम खान, मनोज यादव सहित अनेक लोग मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *