Latest

गुग्गुल के गोंद का अवैध परिवहन करने पर 7 गिरफ्तार

Share News
5 / 100

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। मुख्य वन संरक्षक राजीव चतुर्वेदी व उप वन संरक्षक डी.पी. जागावत के निर्देश पर कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर सीकर-कोटपूतली रोड़ पर सरूण्ड टोल नाके के पास एक बोलेरो पिकअप नम्बर आर.जे. 11 जी.सी. 2071 में 10 प्लास्टिक के कट्टों में वन ऊपज गुग्गुल गोंद वजन करीब 5 क्विण्टल को अवैध रूप से एकत्रित कर परिवहन करने के आरोप में राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32 (क), 33 (क), (ख) 41, 42 एवं बायोडायवरसिटी एक्ट 2002 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

पुलिस ने अवैध परिवहन करने पर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जप्त गुग्गुल के गोंद की अनुमानित बाजार कीमत 6.50 लाख है। सहायक वन संरक्षक सुशील चन्द यादव ने बताया कि विगत बुधवार को गोपनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गुग्गुल के गोंद का वाहन संख्या आर.जे. 11 जी.सी. 2071 से अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस पर मुख्य वन संरक्षक राजीव चतुर्वेदी व उप वन संरक्षक डी.पी. जागावत के निर्देश पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोटपूतली व आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी सतपाल ढीलाण, वनपाल अशोक कुमार गुर्जर, सहायक वनपाल दाताराम यादव, मीरसिंह, वनरक्षक मुकेश गुर्जर, अशोक कुमार सैनी समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *