google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कानपुर में रिटायर्ड महिला दरोगा से चेन लूट, पति मिर्जापुर में डिप्टी जेलर

कानपुर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने मिर्जापुर के डिप्टी जेलर की रिटायर दरोगा पत्नी से सोने की चेन लूट ली। शातिर बदमाशों ने पता पूछने के बहाने डिप्टी जेलर की पत्नी को रोका और चेन खींच ली। इसके बाद उनको धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकले।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस और डीसीपी खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास केशवपुर की है। आवास विकास केशवपुरम योजना संख्या-1 में रहने वाले ज्ञानेश कुमार दुबे मिर्जापुर में डिप्टी जेलर हैं। यहां उनकी पत्नी मंजू लता दुबे बच्चों के साथ रहती हैं। मंजू भी CBCID में दरोगा रह चुकी हैं। अब रिटायर हाे चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को धूप में घर के बाहर बैठी थीं। इस दौरान बाइक सवार 2 युवक मुंह बांधे हुए पहुंचे।

सर्दी होने के चलते मुंह बंधे होने से उन्हें किसी पर शक नहीं हुआ। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर मोहल्ले में ही किसी का पता पूछने के बहाने उनसे बातें करता रहा। सन्नाटा देखकर उसने गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। विरोध करने की कोशिश की, तो धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों लुटेरे बाइक से वहां से भाग निकले। मंजू लता के बेटे अंकुश दुबे ने बताया- मां आज दोपहर करीब 3 बजे रोज की तरह जल चढ़ाने के लिए पार्क में गई थीं। जल चढ़ाकर वह धूप में खड़ी हो गईं। तभी टीवीएस स्पोर्ट बाइक से 2 युवक आए और उनसे रास्ता पूछने लगे। इसी दौरान एक लुटेरे ने मां के गले से चेन तोड़ ली। इसके बाद भागने लगा।

जब मां ने विरोध किया, तो धक्का देते हुए कान के भी टॉप्स छीनने का प्रयास किया। लेकिन, लुटेरा सफल नहीं हुआ। इसके बाद दोनों लुटेरे चेन लेकर बाइक से भाग गए। चेन कि कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है।

रावतपुर में सीबीसीआईडी से रिटायर्ड महिला के साथ हुई लूट के बाद पुलिस नेमसवानपुर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्पोर्ट बाइक को रोककर पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल की गई। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *