Dailynews

गाजियाबाद : चंद्रशेखर आजाद पर मारपीट-लूट का मुकदमा, काले झंडे दिखाने वालों को समर्थकों ने डंडे-बेल्ट से पीटा

Share News

गाजियाबाद में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनके 20 कार्यकर्ताओं पर मारपीट और लूट की एफआईआर लिखी गई है। चंद्रशेखर के समर्थकों ने काले झंडे दिखाने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों पर हमला कर दिया था। लाठी-डंडे और बेल्ट से इस कदर पीटा कि लोगों के सिर फट गए। 4 लोग बुरी तरह घायल हुए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DCP सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है। मुकदमा लिख लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दरअसल, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में शनिवार को भाईचारा सम्मेलन में पहुंचे। इसी दौरान रॉयल वाल्मीकि आर्मी के प्रभारी आकाश चंदेल अपने समर्थकों के साथ चंद्रशेखर आजाद से मिलने गए। बताया जा रहा है कि ये लोग सफाईकर्मियों की समस्याओं को लेकर काले झंडे दिखा रहे थे, तभी चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए। उनकी पिटाई कर दी।

इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने आकाश कुमार की शिकायत पर चंद्रशेखर आजाद, कपिल देवी, अंकित सहित 15-20 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

DCP बोले- हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई करेंगे
DCP सिटी राजेश कुमार ने कहा- थाना कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क में शनिवार को आयोजित भाईचारा सम्मेलन के दौरान विवाद हो गया। जहां एक गुट के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ व्यक्तियों के ऊपर हमलावर होते हुए लाठी-डंडों से पिटाई की गई। जिससे उनको चोटें आईं।

पुलिस द्वारा तत्काल घायल व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। हमलावर व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकरण में चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने आकाश चंदेल की सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल की है। एक पोस्ट में लिखा है- चंद्रशेखर के गाजियाबाद आगमन पर वाल्मीकि समाज विरोध करेगा। ये बात कथित तौर पर आकाश चंदेल के हवाले से कही गई। चंद्रशेखर समर्थकों ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें कुछ लोग उनके काफिले को काले झंडे दिखा रहे हैं।

इसके बाद ही मारपीट शुरू हो गई। एक अन्य तस्वीर में आकाश चंदेल हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी के साथ खड़ा दिख रहा है। पिछले दिनों ही गाजियाबाद पुलिस ने पिंकी को मुस्लिमों संग मारपीट करने के आरोप में जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *