google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
कृषि- किसान

बदलता मौसम सरसों की फसल के लिए लाया चिपकू कीट का खतरा

सहारनपुर: उत्तर भारत के किसानों की मुख्य फसलों में से एक फसल सरसों इन दिनों खेतों में लहरा रही है. सरसों पर फूल आ चुके हैं और फूलों से फल बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन मौसम में आए बदलाव और नमी की वजह से माहू नामक रोग तेजी से फैल रहा है. माहू एक छोटा सफेद रंग का कीट है. यह सरसों के पौधों की पत्तियों और डंडियों में चिपककर रस चूसता है. इसका असर यह होता है कि पौधे की वृद्धि रुक जाती है और फूल और फल बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है. यदि समय पर बचाव न किया जाए तो उत्पादन काफी कम हो सकता है.

माहू कीट से बचाव के देसी उपाय
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आई.के. कुशवाहा ने बताया कि सरसों की फसल बहुत नाजुक है. इसके लिए किसान भाईयों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. माहू कीट (जिसे स्थानीय लोग चेपा या एफिड भी कहते हैं) अंडों से नहीं, बल्कि सीधे बच्चे पैदा करता है. यह तेजी से फैलता है. इसके गुच्छों में पौधे का रस चूसने की वजह से फूल, फल और पौधों की वृद्धि बाधित होती है.
माहू कीट से बचाव के लिए सबसे कारगर देसी उपाय नीम का तेल और शैंपू का मिश्रण है. इसे छिड़कने से माहू कीट तेजी से खत्म हो जाता है और फसल सुरक्षित रहती है. यह मिश्रण खेत में मौजूद मित्र कीटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. यह उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है.

कीट से बचाव के लिए छिड़काव की विधि
कीट से बचाव के लिए नीम का तेल 10,000 PPM की मात्रा में प्रयोग करें. प्रत्येक लीटर पानी में 1 मिलीलीटर नीम का तेल डालें. यदि किसान 100 लीटर पानी का उपयोग कर रहे हैं तो 100 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाएं. इसके साथ ही तीन शैंपू के पाउच डालकर दोपहर के समय सरसों की फसल पर छिड़काव करें. इस प्रक्रिया से माहू कीट पूरी तरह खत्म हो जाता है और पौधे सुरक्षित रहते हैं.

किसानों को सुबह के समय फसल की अच्छी जांच करनी चाहिए. पौधों में माहू के गुच्छे और पत्तियों की स्थिति देखकर ही छिड़काव करें. सही समय पर नीम और शैंपू का छिड़काव करने से पौधों की वृद्धि बाधित नहीं होगी. परागण पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.
इस तरह सरल देसी उपाय अपनाकर किसान अपनी सरसों की फसल को माहू कीट से बचा सकते हैं. उत्पादन भी बढ़ाया जा सकता है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *