google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

चौमू : ग्रामवासियो ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का जताया आभार

चौमू (संदीप कुमावत), कालाडेरा-रेनवाल रोड पर ग्राम कानरपुरा में बने टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायतों द्वारा अपनी माँगो को लेकर दिए जा रहे धरने पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से सहमति बनी है। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने धरना स्थल पर जाकर टोल प्रबंधक एवं ग्राम वासियों के बीच सहमति बनाने का कार्य किया। इस पर आज चौमूँ में सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को ग्राम वासियों ने माला एवं साफ़ा पहनाकर और मिठाई खिलाकर आभार जताया। टोल प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत कालाडेरा, विमलपुरा, डोलाकाबास,घिनोई और मंडा भिड़ा के स्थानीय वाहनो का मासिक पास 2 सौ रुपये में बनाने के साथ अन्य माँगो पर सहमति बनी है।
इस मोके पर घिनोई सरपंच एकता कँवर, डोला का बास सरपंच सुल्तान बुनकर, विमलपूरा पूर्व सरपंच एड रामगोपाल मीणा, तोफ़ान मल मीणा, रमेश यादव, लालचन्द् गिलरिया, श्रीकृष्ण स्वामी, डीपी मीणा, मोहन लाल यादव, जीवतराम फ़ोजी, साँवरमल चौधरी, पूरणमल यादव, दिनेश स्वामी, मनोज पारीक सहित कई लोग उपस्थित रहें।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *