News

पावटा : मण्ढा एवं कारोली जीएसएस के नए फीड़रों का उद्घाटन

Share News
10 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। आरडीएसएस स्कीम के तहत 60 लाख रु की लागत से 11 केवी फीडरों भार कम करने व ट्रिपिंग, फाल्ट रहित, निर्बाध गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई के उद्देश्य से विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने मण्ढा एवं कारोली जीएसएस में से विभाजित कर नए फीडरों का उद्घाटन किया है।

वर्तमान में 33/11 केवी जीएसएस मंढा व कारोली से 12 केवी फीडर निकल रहे है। 11 केवी फीडरों पर अत्यधिक विद्युत भार होने से रोजाना, ट्रेपिंग, फाल्ट की समस्या बनी रहती है। किसानों को रबी सीजन की सर्द रात में थ्री फेज विद्युत सप्लाई से कृषि कार्य करना पड़ता है। तीन नए फीडर से करीब 08 गांव मंढा, कारोली, चौबाला, दादाकाबास, भांकरी, वीर तेजाजी नगर, प्रेम नगर सितोपसिंहपुरा आदि लाभांवित होंगे। इन तीन नए फीडरों से 3285 घरेलू व 724 कृषि उपभोक्ता जुड़े हुए है। इन तीन नए फीडर के सृजन के बाद प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख यूनिट की बचत होगी। उद्घाटन के दौरान विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा की विद्युत व्यवस्था को सुड्ढ़ करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। फीडरो के विभाजन होने से किसानो व आम उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवक्ता पूर्ण विद्युत सप्लाई मिल सकेगी। इस मौके पर विधायक ने अधीक्षण अभियंता एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्लाई में सुधार के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *