google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

कीमोथेरेपी ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ : 100 रुपये की दवाई, कीमत पहुंच गई 1 लाख 

2 / 100 SEO Score

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कैंसर की नकली जीवन रक्षक कैंसर कीमोथेरेपी ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है, जिसमे दो लोग एक नामी कैंसर हॉस्पिटल के कर्मचारी बताए जा रहे है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4 करोड़ की 7 अंतर्राष्‍ट्रीय और 2 भारतीय ब्रांड के कैंसर की दवाएं बरामद की है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को एक गुप्‍त सूचना मिली थी कि ये गिरोह नामी ब्रांड की नकली दवाएं बनाकर मोटी रकम पर मरीजों को बेच रहे थे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया था.

इस मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि इस गिरोह का मास्‍टरमाइंड विफिल जैन नाम का शख्स है, वह मोती नगर के डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्‍स के दो ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैट से इस गोरखधंधे को चला रहा है. इसी फ्लैट में कैंसर की नकली दवाओं की शीशियां रिफिल की जाती हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स के फ्लैट्स में छापेमारी कर विफिल जैन और सूरज नाम के शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया. सूरज कैंसर की दवाओं को पैकेजिंग और शीशियों को भरने का काम करता था. मौके से पुलिस ने भारी तादाद में कैंसर की नकली दवाएं भी बरामद की हैं.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने Opdyta, Keytruda, Dextrose, Fluconazole brands की नकली कैंसर इंजेक्शन की 140 भरी हुई शीशियां बरामद की और साथ ही ₹50,000 नगद और $1000 USD, 3 कैप सीलिंग मशीनें, 1 हीट गन मशीन और 197 खाली शीशियां समेत पैकेजिंग का अन्‍य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, बरामद की गई शीशियों की बाजार कीमत करीब ₹1.75 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उन्‍हें इंजेक्‍शन की खाली शीशियां नीरज चौहान नाम का शख्‍स मोहिया कराता है.

दोनों आरोपियों विफिल और सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी छापेमारी गुरुग्राम के साउथ सिटी स्थित एक ठिकाने पर की. नीरज चौहान नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. छापे के दौरान Keytruda, Infinzi, Tecentriq, Perjeta, Opdyta, Darzalex & Erbitux की 137 शीशियां बरामद की गई और 519 खाली शीशियां Keytruda, Infinzi, Tecentriq, Perjeta, Opdyta, Darzalex & Phesgo बरामद की। इस साथ ही 864 खाली पैकेजिंग बॉक्स बरामद किए गए. क्राइम ब्रांच के मुताबिक डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स मोती नगर वह लोकेशन है, जहां इस रैकेट का सरगना विफिल जैन द्वारा नकली कैंसर की दवाएं बनाई जा रही थीं. उसने डीएलएफ ग्रीन्स मोती नगर में 2 ईडब्ल्यूएस फ्लैट लिए थे और उनका इस्तेमाल नकली कैंसर की दवा (शीशियाँ) को फिर से भरने/बनाने के लिए किया था.

कैसे काम करता था ग‍िरोह
बताया जा रहा है क‍ि आरोपी 5000 रुपये की एक दवाई की खाली शीशी लेता था. इसके बाद खाली शीश‍ियों में 100 रुपये कीमत वाली ‘फ्लुकोनोजोल’ जो एक एंटी-फंगल दवा भर देता था. दोबारा पैकेजिंग करने के बाद इसे ब्रांड के हिसाब से बाजार में 1 लाख से 3 लाख तक में बेचा जाता था. विफिल जैन के निर्देशानुसार, खाली शीशियों को भरकर कैप सीलिंग मशीनों की मदद से सप्लाई क‍िया जाता था.

पकड़े गए आरोप‍ियों के नाम
क्राइम ब्रांच ने आईपीसी 274/275/276/420/468/471/120बी/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पकड़े गए आरोप‍ियों की पहचान

(1) विफिल जैन निवासी दिल्ली, उम्र- 46 वर्ष
(2) सूरज शात निवासी दिल्ली, उम्र- 28 वर्ष
(3) नीरज चौहान निवासी गुरुग्राम, हरियाणा, उम्र- 38 वर्ष
(4) परवेज निवासी उत्तर पूर्व दिल्ली, उम्र- 33 वर्ष
(5) कोमल तिवारी निवासी दिल्ली, उम्र- 39 वर्ष
(6) अभिनय कोहली निवासी दिल्ली, उम्र- 30 वर्ष
(7) तुषार चौहान निवासी दिल्ली, उम्र- 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

2 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *