Hindi News LIVE

छांगुर बाबा की मुस्लिम बनाने की रेट लिस्ट…ब्राह्मण-ठाकुर और सिख 16 लाख, OBC 12 लाख

लखनऊः देशभर में छांगुर पीर बाबा के नाम से चर्चित जलालुद्दीन की करतूतों का एक के बाद एक खुलासा हो रहा है. उसका निशाना देश के 579 जिले थे, जहां हिंदुओं की आबादी प्रमुखता से है. एटीएस की एफआईआर के मुताबिक, छांगुर ने इस मिशन के लिए करीब 3000 गुर्गों की फौज खड़ी की थी. ये सभी युवक खुद को हिंदू बताकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और फिर धर्मांतरण के लिए मजबूर करने का काम कर रहे थे. छांगुर बाबा पूरे देश में मुस्लिम आबादी बढ़ाने के एजेंडे पर काम कर रहा था.

अवैध धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा और उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को बलरामपुर से गिरफ्तार किया था. जमालुद्दीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इस मामले में पहले ही महबूब और नवीन उर्फ जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. एटीएस की जांच में यह भी पाया गया कि छांगुर बाबा के संगठन से जुड़े खातों में खाड़ी देशों से लगभग 100 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई है. साथ ही, इस नेटवर्क से जुड़े लोगों ने पिछले कुछ सालों में 40 से 50 बार विदेश यात्राएं की हैं, जिससे इस गतिविधि के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का संदेह गहरा गया है. अधिकारियों के अनुसार, यह रैकेट न केवल धार्मिक रूप से संवेदनशील है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहा था.

एटीएस ने इस सनसनीखेज मामले की एफआईआर दर्ज की. जिसमें गरीब हिंदू युवकों और युवतियों को इस्लाम में परिवर्तन कराने मुस्लमान बनाने का खुलासा हुआ. योगी जी हमें बचा लो…जांच में सामने आया था कि गैंग ने हर जाति के लिए अलग-अलग रेट तय किए थे.

जाति के हिसाब से रेट कार्ड
सिख समुदाय के लिए: 15-16 लाख रुपये
क्षत्रिय समुदाय के लिए: 15-16 लाख रुपये
ब्राह्मण समुदाय के लिए: 15-16 लाख रुपये
पिछड़ी जातियों के लिए: 10-12 लाख रुपये

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *