स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर बच्चों ने परिषदीय विद्यालय में नामांकन के लिए किया प्रेरित
सेवापुरी। (मुनताज अली), स्थानीय विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय देहली विनायक में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत बृहद रैली निकाली गयी। रैली को कंपोजिट विद्यालय देहली विनायक के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो अभियान का स्लोगन लिखित हाथों में तख्तियां लेकर आगे -आगे चल रहे थे साथ ही सहायक अध्यापकों ने बच्चों के अभिभावकों से परिषदीय विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रैली गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए दयापुर भटौली, बहरा, पम्पापुर, पदमपुर आदि गांव से होते हुए पुन: कंपोजिट विद्यालय के परिसर में आकर समाप्त हुयी। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक सुशील कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि परिषदीय विद्यालय संसाधनों से लैस हो रहा है साथ ही कुशल शिक्षकों के प्रयास से परिषदीय विद्यालय के प्रति लोगों की धारणा बदल रही है और गांव के लोग अपने बच्चों का नामांकन पर सभी विद्यालयों में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। साथ ही साथ गांव के लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने का भी आवाहन किया गया। वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय भदया में भी स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई जहां हेड मास्टर लल्लन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो भदया गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुयी। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रवण कुमार गुप्त पूजा जायसवाल संध्या राय शीला देवी सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।