मिर्च के पौधे में नहीं आ रहा फल? अपनाएं ये देसी उपाय
Gardening Tips: लखीमपुर खीरी जिले में किसान हरी मिर्च की खेती करते हैं. जिस कारण किसानों को अच्छा खासा मुनाफा भी होता है. कई बार ऐसा होता है कि आप कितनी भी मेहनत कर लें, मिर्च का पौधा फूल या फल नहीं देता है. कुछ पौधों में छोटे फूल आते हैं. लेकिन फल बनने से पहले ही गिर जाते हैं. इससे छुटकारा पाने और इसके बचाव के उपाय के बारे में हम किसान भाइयो को एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप कितनी भी मेहनत कर लें, मिर्च का पौधा फूल या फल नहीं देता. कुछ पौधों में छोटे फूल आते है. लेकिन फल बनने से पहले ही गिर जाते है. जिस कारण किसान बेहद परेशान हो जाते है. ऐसे में किसान कीटनाशक का भी प्रयोग करते हैं.
ऐसे में हम आपको कुछ देसी उपाय के बारे में बता रहे है. इनका प्रयोग कर आपके हरी मिर्च के पौधे में फल आने लगेगा. आपका मिर्च का पौधा फल नहीं दे रहा है तो सबसे आसान और असरदार उपाय है. दही या छाछ का इस्तेमाल करना.
हरी मिर्च के पौधे पर 10 लीटर पानी में दही या छाछ को अच्छी तरीके से मिला ले. उसके बाद हरी मिर्च के पौधे पर स्प्रे कर दें. मिर्च के पौधों की जड़ों में डालें. जिससे कीटों से आपको छुटकारा मिल जाएगा और हरी मिर्च के पौधे में मिर्च की कमी कभी नहीं होगी.
सिर्फ मिर्च ही नहीं, इस नुस्खे से पौधे की कुल ग्रोथ भी बढ़ती है. दही और छाछ में मौजूद नेचुरल बैक्टीरिया मिट्टी को उर्वरक बनाते हैं, जिससे पौधे की जड़ें मजबूत होती है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
इसके अलावा हरी मिर्च के पौधे की पत्तियां हरी-भरी और ताजी नजर आने लगेंगी. इस घोल को एक सप्ताह में दो बार करना चाहिए. ऐसा करने से आपको कीटनाशक दवाएं से छुटकारा मिल जाएगा और हरी मिर्च के पौधे में फल भी बहुत आएगा.