Latest

क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन कार्यक्रम

Share News

देवरी (ललित लोधी) ग्राम पंचायत केकड़ा में स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर जी की स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम इनाम 25 000 और द्वितीय इनाम 15000 रखा गया जिसमें आज समापन कार्यकर्ता के रूप में आदेश जैन मालपानी । (केकड़ा) कपिल लोधी महेश रघुवंशी (जनपद सदस्य) पूर्व सरपंच शंकर सिंह फौजदार एवं गणमन सदस्य एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

दो मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच सेमीफाइनल खेरे पिपरिय और खड़ोन बीच खेला गया जिसमें सेमीफाइनल मैच खेरे पिपरिया ने जीता इसके तुरंत उपरांत फाइनल मैच खेरे पिपरिया (रिछावर पंचायत) और केकड़ा ( A) बीच खेला गया । जिसमें खेरे पिपरिया ने पहले बैटिंग की जिसमें आठ ओवर में 79 रन का लक्ष्य दिया केकड़ा को। 80 रन का लक्ष्य दिया जीतने के लिए खेरे पिपरिया ने ।खेरे पिपरिया की टीम ने आठ ओवर में केकड़ा के सिर्फ 68 रन ही बने दिए और 12 रनों से विजय विजय प्राप्त हुई खेरे पिपरिया की। साथी आज बहुत ही अच्छी एम्फार देखने को मिली लोकेश पटेल और बालचंद के द्वारा बहुत ही अच्छा एमफार का प्रदर्शन दिया साथी कॉमेंटेटर कल्याण सिंह लोधी, पूरन सिंह लोधी, शिक्षक एवं डीडी लोधी द्वारा की गई बहुत ही अच्छी कॉमेंटेटरी की गई तीनों के द्वारा की गई साथिया दर्शकों की संख्या लगभग 1000 के समथिंग उपस्थित रहे और साथ ही मैच का आनंद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *