Hindi News LIVE

योद्धा की तरह सीएम योगी ने साधा निशाना, देखें फोटोज

Share News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि यह वीर जवानों की सतर्कता का ही परिणाम है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत पूरी ताकत से अपनी सीमाओं की रक्षा करने और बड़ी से बड़ी साजिशों को नाकाम करने में सक्षम है. योगी लखनऊ छावनी के सूर्या खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. योगी ने कहा कि हमारे बहादुर जवानों का शौर्य और पराक्रम 140 करोड़ भारतवासियों को आश्वस्त करता है. यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है. इस मौके पर सीएम योगी ने सशस्‍त्र बलों की प्रदर्शनी देखी और आधुनिक हथियारों, तोप आदि के बारे में जानकारी ली.

मध्य कमान के ‘जीओसी-इन-सी’ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिह्न भेंट किया.
सशस्‍त्र बल महोत्‍सव में सेना के जवानों ने सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाई.
इस महोत्‍सव में आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के रूप में विकसित टैंक, हेलीकॉप्टर, तोप आदि जैसे नवीनतम सैन्य उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसी सक्षम और समर्पित सेना है, जो हर स्थिति में देश की सुरक्षा करने में सक्षम है.
लखनऊ छावनी के सूर्या खेल परिसर में तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव को आयोजित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *