बरेली : रिजर्व पुलिस लाइन में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
बरेली, (सृष्टि यादव), कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने परेड की सलामी ली परेड कमांडरों की अगुवाई में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, एसओजी पुलिस टीम, फायर बिग्रेड पुलिस, रेडियो शाखा, कैमोफ्लाइज टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्कॉड, यूपी 112, पुलिस पेंशनर्स आदि की टोलियों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई।
बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को बड़ी धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने परेड की सलामी ली। परेड कमांडरों की अगुवाई में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, एसओजी पुलिस टीम, फायर बिग्रेड पुलिस, रेडियो शाखा, कैमोफ्लाइज टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्कॉड, यूपी 112, पुलिस पेंशनर्स आदि की टोलियों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार बरेली के व्यापारी, डॉक्टर और सभी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी बुलाया गया।
पुलिस अफसर समेत 182 को मिले प्रशस्ति पत्र
मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस अफसरों, पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं और शहर के जिम्मेदार लोगों समेत 182 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इसमें एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, सीओ आवंला नितिन कुमार, सीओ बहेड़ी अरुण कुमार के अलावा कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग शामिल हैं।