google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

घासीपुरा एमडीएस इंग्लिश एकेडमी स्कूल परिसर में आयोजित समर कैम्प का समापन

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा स्थित ग्राम घासीपुरा के एमडीएस इंग्लिश एकेडमी स्कूल में पिछले 09 दिनों से चल रहे समर कैंप का गुरुवार को समापन हुआ। विद्यालय के चेयरमैन हरिप्रसाद बलिवाल ने कहा कि यह एक अभिनव दृष्टिकोण है जो गतिविधि आधारित शिक्षा पर केंद्रित है, जो नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है।

ऐसे आयोजनों से बच्चों में शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ-साथ बच्चों में आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास पैदा होता है। प्राचार्य चंद्रशेखर सैनी ने कहा कि यह शाहपुरा मनोहरपुर क्षेत्र का पहला स्कूल है जो पहले दिन से ही गतिविधि आधारित शिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इस दृष्टिकोण को अनुभवी स्टाफ और पेशेवर कोचों के साथ लागू कर रहा है। उन्होंने कहा की यह समर कैंप न केवल छात्रों को पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि टीमवर्क, रचनात्मकता और शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देता है। हरिप्रसाद बलिवाल ने बताया की समर कैंप में म्यूजिक, डांस, बैडमिंटन, आर्ट एंड क्राफ्ट, फ्लेमलेस कुकिंग, बास्केट बॉल, स्विमिंग, क्रिकेट, स्केटिंग, सेल्फ डिफेंस, पॉटरी, स्प्लैश पूल, अंग्रेजी लेखन व अंग्रेजी वार्तालाप सहित अनेक गतिविधियों में बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *