Latest

एक परिंदा मेरा भी अभियान अंतर्गत 11 परिंडे लगाए

Share News
5 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। गर्मी के सितम के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से चलाए जा रहे एक परिंदा मेरा भी अभियान पशु-पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत के ढाणी झगडेता में भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुख दिनेश खोला के तत्वाधान में पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाकर मानवता का सन्देश दिया। दिनेश खोला ने कहा की हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, असहाय पशु-पक्षियों की सहायता व आमजन के हितार्थ समर्पित योगदान करने की भावना का विकास करना है। इस दौरान संदीप कुमार, दीपक, कालू आदी उपस्थित रहे।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *