google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

सिपाही ने महिला पर सरेआम बरसाए थप्पड़, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर विवाद

प्रतापगढ़ में कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ धाम के पास एक सिपाही की दबंगई का मामला सामने आया है। सिपाही पर एक श्रद्धालु महिला का मोबाइल तोड़ने और उसे थप्पड़ मारने का आरोप है। यह घटना नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही शिवम समदर्शी महिला के साथ दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं। वीडियो में सिपाही पहले महिला का मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ता है। इसके बाद जब महिला गुस्से में प्रतिक्रिया देती है, तो सिपाही उसे कई थप्पड़ मार देता है।

जानकारी के अनुसार, महिला अपने परिवार के साथ मनगढ़ मंदिर दर्शन करने आई थी और उसने अपनी कार नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी थी। इसी बात को लेकर सिपाही और महिला के बीच कहासुनी हुई। महिला द्वारा सवाल पूछे जाने पर सिपाही आक्रोशित हो गया।

मोबाइल तोड़े जाने के बाद महिला ने सिपाही का कॉलर पकड़ने का प्रयास किया, जिसके जवाब में सिपाही ने उसे एक के बाद एक तीन थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन सिपाही ने अपनी हरकत जारी रखी।

सीसीटीवी फुटेज से साफ है बाइक से सिपाही शिवम् आता है,कार सवार को गाड़ी हटाने के लिए बोलता है,लेकिन सीसीटीवी में सिपाही और महिला की कहासुनी शुरू हो जाती है,जिसके बाद सिपाही महिला का मोबाइल छीन अपने पास रख लेता है,महिला मोबाइल सिपाही मांगने लगती है,लेकिन सिपाही मोबाइल देने को तैयार नहीं होता,जिसके बाद महिला तेज आवाज में सिपाही को कहती है मोबाइल लेने का अधिकार आपको किसने दिया,जिसके बाद सिपाही मोबाइल तोड़ देता है,वायरल वीडियो गुरुवार शाम 8 बजे का बताया जा रहा,जानकारी नहीं के अनुसार महिला प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही है,वह रेलवे की रिटायर्ड कर्मचारी भी बताई जा रही है,

सिपाही की इस शर्मनाक करतूत को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कुंडा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) इस वायरल वीडियो की जांच करेंगे।

सीसीटीवी फुटेज से साफ है बाइक से सिपाही शिवम् आता है,कार सवार को गाड़ी हटाने के लिए बोलता है,गाड़ी हटा भी दी जाती है,लेकिन सीसीटीवी में सिपाही और महिला की कहासुनी शुरू हो जाती है,जिसके बाद सिपाही महिला का मोबाइल छीन अपने पास रख लेता है,महिला मोबाइल सिपाही मांगने लगती है,लेकिन सिपाही मोबाइल देने को तैयार नहीं होता,जिसके बाद महिला तेज आवाज में सिपाही को कहती है मोबाइल लेने का अधिकार आपको किसने दिया,जिसके बाद सिपाही मोबाइल तोड़ देता है,महिला श्रद्धालु की पिटाई भी करता है,वायरल वीडियो गुरुवार शाम 8 बजे का बताया जा रहा,जानकारी नहीं के अनुसार महिला प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही है,वह रेलवे की रिटायर्ड कर्मचारी भी बताई जा रही है,प्रतापगढ़ में कानून के रक्षक ही महिला पर थप्पड़ बरसा कर कानून को तार तार करने में जुटे हुए है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *