धनबाद : जनता मजदूर संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन
धनबाद, जनता मजदूर संघ के बैनर तले एमओसीपी सामुदायिक भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया! इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेबीसीसीआई सदस्य सह जनता मजदूर संघ के महामंत्री मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम मुख्य रूप से मौजूद थे! इस समारोह के दौरान कलाकार मंटू व्यास ने एक से एक होली का गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया!वहां उपस्थित लोग होली के धुन पर थिरकते रहे और एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाते रहे!
इस दौरान मनीष सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग आपसी बैर भूल कर एक दूसरे को अबीर गला लगते हैं और होली खेलते हैं! जहां तक जनता मजदूर संघ की बात है यह श्रमिकों के लिए बनी है श्रमिकों की समस्या का समाधान करना है जनता मजदूर संघ का काम है! उन्होंने तमाम कोलांचल वासियो को होली मिलन समारोह के दौरान बधाई दी है! मौके पर अनिल सिंह, प्रमोद सिंह,संजीत सिंह, रितेश निषाद, संतोष मिश्रा, दिनेश सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा सहित जनता मजदूर संघ के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे!