Delhi Blast के बाद देश व दिल्ली हाईअलर्ट पर
दिल्ली । लाल किला मेट्रो स्टेशन नंबर पर हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों लगातार स्थिति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, मुंबई और राजस्थान में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है।
लालकिला के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक
लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। चांदनी चौक के पास सारी यातायात व्यवस्था को बंद कर दी गई है। मौके पर एनआईए भी पहुंच चुकी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है, साथ ही, सामान्य गाडय़िों की आवाजाही को रोक दिया गया है। दिल्ली पुलिस के डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुके हैं वहीं खौजी कुत्तो की मदद से बस अड्डों रेलवे स्टेशनों मेट्रो ट्रेन की चेकिंग की जा रही है। सीआरपीएफ व मेट्रो पुलिस के जवान हर यात्री पर नजर बनाए हुए दिखे।
दिल्ली के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर इलाकों में गहन नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी जिला डीसीपी को आदेश दिया गया है कि वह अपने इलाके के संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए रखें सभी इलाकों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ भाड़ वाले बाजारों व मॉल को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जनता को सचेत करने के लिए पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणाएं की जा रही हैं। लोगों को सतर्क करने के साथ ही सहयोग करने व किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए कहा जा रहा है।
लाल किला धमाके के बाद दिल्ली से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस वाहनों की सघन जांच करती दिख रही है। थाना प्रभारी स्वंय पिकेट पर जाकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है। हालांकि इस प्रक्रिया में बार्डर पर जाम के हालात बन रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी भी हो रही है। पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। संवेदनशील स्थलों मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। क्षेत्रों में पुलिस दलबल के साथ गश्त कर रही है साथ ही लोगों से शांति बनाए रखते हुए भीड़ न इकट्ठा करने की अपील की जा रही है। मंदिर समिति के लोग भी मंदिरों में आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं। रेलवे पुलिस अधिकारी स्टेशन पर पहुंच कर खुद सुरक्षा व्यवस्था चेक कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है पुलिस टीम हर तरफ नजर बनाए हुए हैं। जीआरपी और आरपीएफ की टीम लगातार जांच कर रही हैं, आला अधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर खुद सुरक्षा व्यवस्था चेक कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली भर में अपने नाक कान को सतर्क रहने के लिए कहा है। व किसी भी संदिग्ध वस्तु या शख्स की जानकारी देने के लिए कहा है। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने पैदल गश्त बढ़ा दी है। बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इलाकों में गश्त के अलावा, दिल्ली पुलिस कई अन्य सुरक्षा उपाय भी कर रही है।
वहीं दिल्ली पुलिस नागरिकों से पुलिस के साथ सहयोग करने, सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का भी आग्रह करती है। व्यापक वाहन जांच, पिकेट निरीक्षण और क्षेत्र में गश्त बढ़ा कर पुलिसिंग को सुदृढ़ किया गया और बाजारों, मुहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। वहीं दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी राजधानी के हालातों की लगातार जानकारी ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस सहित अन्य खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर हैं। वहीं इंडिया गेट, संसद भवन , दिल्ली उच्च न्यायालय, दिल्ली हाईकोर्ट, व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

