Hindi News LIVE

नए साल पर वृंदावन में भक्तों की भीड़

Share News
8 / 100

वृंदावन , भारत में नए साल के दौरान मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. चाहे कोई भी मंदिर हो, लोग चाहते हैं कि साल का पहला दिन धर्म और भक्ति के बीच बीते. इस वजह से ज्यादातर धार्मिक जगहों पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. इस साल नए साल से पहले ही वृन्दावन में भक्तों की भीड़ नजर आई. जहां लोग भक्ति में डूबे कान्हा से मिलने आए थे, वहीं कुछ लोगों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए चोरी करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मंदिर के बाहर लोगों की चप्पलें चुराते लोगों को देखा गया. ये चप्पल चोर गैंग भीड़ का फायदा उठाते हुए झट से लोगों की चप्पल उठा लेता है. गैंग की वजह से मंदिर आए भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक बार दर्शन के बाद उन्हें नंगे पांव वापस जाना पड़ रहा है.

महिलाओं का है कारनामा
मंदिर से चप्पल चुराने वाले इस गैंग में ज्यादातर महिलाएं हैं. ये महिलाएं अपनी गोद में बच्चा लिए मंदिर के बाहर घूमती रहती हैं. जैसे ही मौका मिलता है ये मंदिर के बाहर खोली गई चप्पलें झोले में डाल लेती हैं और वहां से भाग जाती हैं. इसके बाद इन चप्पलों को साफ़ कर सेल में कम दामों में बेचा जाता है. इस गैंग की नजर नए और ब्रांडेड चप्पलों और जूतों पर ज्यादा रहती है.

मंदिर के बाहर चप्पल चुराती इन महिलाओं का वीडियो दर्शन करने आए एक भक्त ने बना लिया. इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. लोगों ने इसे पाप ही नहीं, महापाप का दर्जा दिया. एक भक्त ने लिखा कि भक्ति के माहौल में कोई चोरी कैसे कर सकता है? वहीं एक ने लिखा कि इन चप्पलों को बाद में मंदिर से थोड़ी ही दूर में बने मार्केट में बेचा जाता है.

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *