Entertainment

आशिकी’ एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने शेयर किया ऐसा वीडियो, आगबबूला हुए फैंस, 

Share News
4 / 100

दिल्ली. 1990 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर ‘आशिकी’ से बड़े पर्दे पर दो सितारों ने डेब्यू किया अनु अग्रवाल और राहुल रॉय. ये वो सितारे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से ऐसा धमाल मचाया कि लोगों के दिनों में छा गए. साल 1999 में अनु अग्रवाल एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई थीं. इस हादसे में वह 29 दिनों तक कोमा में रहीं और उनकी पूरी याददाश्त चली गई थी. इन दिनों वह किसी फिल्म के हिस्सा तो नहीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद उनके फैंस आगबबूला हो रहे हैं.

अनु अग्रवाल अपने इंटरव्यूज में फिर से फिल्मों में काम करने की इच्छा का जाहिर कर चुकी हैं. काम तो फिलहाल नहीं मिल रहा, इसलिए अपने फैंस के साथ वह सोशल मीडिया के जरिए टच में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद उनके फैंस ने उन्हें ये सब न करने की नसीहत दे डाली है.

छोटी ड्रेस और अतरंगी डांस
अनु इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अनु ने हाल ही में एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक छोटी ड्रेस पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.

‘पूरी तरह से जियो! पार्टी करो, मेहनत करो…’
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘पूरी तरह से जियो! पार्टी करो, मेहनत करो, ध्यान करो, यही मेरा मंत्र है.’ हालांकि, उनके फैंस को उनकी ये अदा पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

उनके एक फैन ने लिखा, ‘प्लीज मैं मैं आपकी बहुत रेस्पेक्ट करती हूं और मैं नहीं चाहूंगी बिल्कुल भी कि आपके ऊपर कोई गलत कमेंट करें प्लीज आप इस तरह की वीडियो ना बनाए. ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘क्लासी बनो। ये क्या घटियापन है?’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये इतना चीप डांस क्यों कर रही है? बुढ़ापे में जवानी निकल रही है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘1990 नहीं मैडम. कब तुम बड़ी होगी और ये बच्चों का फ्रॉक पहनना बंद करोगी?’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये तो बहुत चीप है, प्लीज सेव राखी सावंत-शर्लिन चोपड़ा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *