Dailynews

शुद्ध प्लस के जीएम से 2.7 करोड़ की साइबर ठगी

Share News

गोरखपुर में शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुल्सयान के नाम पर कंपनी के जीएम से 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। साइबर ठगों ने जालसाजी के बाद प​श्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान के 10 से अ​धिक बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की है। खातों में रुपये जाने के बाद सबसे पहले कोलकाता में एक ATM से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं।

वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुल्सयान की डीपी लगाकर जीएम के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज लखीमपुर ​खीरी के एक व्य​क्ति के नंबर से किया गया था। सर्विलांस की मदद से उस व्य​क्ति की पहचान कर ली गई है। पुलिस की एक टीम लखीमपुर खीरी के लिए भी रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि उस व्य​क्ति से पूछताछ में अहम जानकारी मिल सकती है।

SP क्राइम सुधीर जायसवाल का कहना है-पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। बहुत जल्द आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।

दो दिन हुई जालसाजी, नहीं समझ पाए जीएम पुलिस सूत्रों की मानें तो 13 नवंबर को जीएम के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज कर यश बैंक के एक खाते में 90 लाख रुपये मंगाए गए। इसके बाद दूसरे दिन 14 नवंबर को भी मैसेज आया, इसके बाद जीएम रमेश ने ICICI बैंक के खाते में 1.80 करोड़ रुपये भेजे थे। इस तरह दो दिन तक उनके साथ जालसाजी होती रही और वो जान भी नहीं पाए। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

PNB के खाते में भेजी गई सबसे अधिक रकम दो बैंकों में रकम भेजने के बाद जालसाज ने तीन राज्यों के 10 से अ​धिक बैंक खातों में 2.70 करोड़ रुपये​ भेज दिए। सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खातों में भेजे गए हैं। इसमे कई नामी बैंकों के नाम भी शामिल हैं। सबसे पहले कोलकाता के एक ATM से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। तीनों राज्यों के बैकों को पुलिस ने नोटिस भेजकर खाताधारकों का डिटेल मांगा है।

रकम ट्रांसफर करते रहे, लेकिन मालिक से नहीं की बात लेकिन, हैरानी वाली बात यह है कि दो दिनों तक एक अंजान नंबर से सिर्फ अमर तुलस्यान की डीपी लगे मोबाइल नंबर से मैसेज कर रकम मांगी जा रही थी, लेकिन, कंपनी के जीएम रमेश कुमार ने एक बार भी अमर तुलस्यान से इस बारे में बात करना जरूरी नहीं समझा और वे जालसाजों के बताए गए बैंक खातों में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर करते चले गए।

जबकि, इस घटना के सामने आने के बाद चर्चा है कि एक तरफ इस तरह के साइबर फ्रॉड को लेकर छोटे बच्चे और आम आदमी भी अब जागरूक हो चुके हैं। लेकिन, पढ़े-लिखे और इतनी बड़ी कंपनी के एक जिम्मेदार पद पर होते हुए भी जीएम रमेश कुमार इसे लेकर अंजान थे।

अब आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला…

गोरखपुर में शुद्ध प्लस के GM से 2.7 करोड़ ठगे गोरखपुर के शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने करोड़ों की ठगी कर दी। 2.7 करोड़ रुपये की यह ठगी इस तरह से की गई कि शातिर जालसाजों ने मालिक का फर्जी वॉट्सऐपअकाउंट बनाया। इसके बाद कंपनी के जनरल मैनेजर से लाखों की रकम ट्रांसफर करा ली।

संदेह होने तक जालसाज रकम के बड़े हिस्से को विभिन्न खातों में डाल चुके थे। फिलहाल पुलिस ने 45 लाख रुपये होल्ड करा लिए हैं और मामले की जांच जारी है।

कैसे हुई ठगी? शुद्ध प्लस के जीएम रमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को काम के दौरान उन्हें एक अज्ञात वॉट्सऐप नंबर से संदेश मिला। उस नंबर पर मालिक अमर तुलस्यान की DP लगी हुई थी। संदेश में लिखा था कि यह उनका नया नंबर है और तुरंत एकाउंट में पैसे भेजें। कोई शक न करते हुए रमेश कुमार ने पहले 90 लाख और फिर 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।

बाद में मालिक से बात होने पर खुलासा हुआ कि उन्होंने कोई संदेश नहीं भेजा था, जिससे इस ठगी का पता चला। ठगी की जानकारी मिलते ही साइबर थाना पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। जीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुल रकम में से 45 लाख रुपये एक खाते में होल्ड करा लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *