लखनऊ में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा
लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित जुग्गौर इलाके में गुरुवार सुबह अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फट गया। हादसे में रिफिलिंग कर रहा दुकानदार करन गंभीर रूप से झुलस गया। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के मकानों से लोग निकलकर बाहर भाग गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जुग्गौर इलाके में लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था। इस वजह यह हादसा हुआ।
इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के समय करन ही दुकान में मौजूद था। अवैध गैस रिफिलिंग से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

