News

प्रागपुरा पुलिस की कार्यवाही : अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

Share News

पावटा (राजेश हाडिया)। जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना प्रागपुरा, जिला स्पेशल टीम व जिला साईबर सैल की टीम ने अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। अति. पुलिस अधिक्षक कोटपूतली नेम सिंह चौहान ने बताया की प्रदेशभर में राज्यव्यापी अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, फायर आर्म्स एक्ट में चालान शुदा अपराधियों एवं उनके सह-अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय अभियान चलाया गया।

अभियान को सफल बनाने की मूहिम में कार्य करते हुए अति. पुलिस अधिक्षक कोटपूतली नेमसिंह के निर्देशन में वृताधिकारी वृत विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन एवं प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम हैड कानि संदीप कुमार 222 साईबर सैल कोटपुतली बहरोड़ व डीएसटी टीम के कानि सत्यपाल 1982 व विक्रम कानि 258 द्वारा ईनामी बदमाशान व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू वांछित ईनामी अपराधी कालू बिलाली व सुब्बा उर्फ ​​सुभाष व सोनू बालास के सम्बन्ध में पिछले एक माह से लगातार सोशल मीडिया पर मोनिटरिंग कर आसूचना तन्त्र से पता लगाया की 07 फरवरी 2024 को सोनू बालास व कालू बिलाली की गतिविधि ग्राम भालोजी, बसई, राजनौता की तरफ की आ रही है। जिस पर डीएसटी टीम के सदस्य सत्यपाल कानि 1982, विक्रम कानि 258 ने अपने मुखबीर से सूचना एकत्रित कर प्रागपुरा एसएचओं राजेश कुमार मीणा को अवगत करवाया। सूचना के मुताबिक प्रागपुरा थाना से हैड कानि संदीप कुमार 222, डीएसटी टीम के सदस्य कानि 1982, विक्रम कानि 258 मय प्राईवेट वाहन से रवाना होकर पांचूडाला पहुंचे जहां पर मुखबीर की सूचना के मुताबिक एक काले रंग की मेजर जीप बिना नम्बर के दिखी जिसमें तीन शख्स पुलिस को देखकर हाथों में हथियार लहराते हुये प्रागपुरा की तरफ भागने लगे।

जिनका हैड कानि मय डीएसटी टीम के सदस्य पीछा करते हुये दांतिल के पास पहुंचे। सत्यपाल कानि, विक्रम कानि ने उक्त तीनों सख्स के बारे में बताया की कालू बिलाली, सुब्बा उर्फ ​​सुबेसिंह व सोनू बालास है। जिस पर हैड कानि ने डीएसटी टीम प्रभारी गुलाब सिंह हैड कानि, धर्मपाल हैड कानि, धर्मेन्द्र कानि, श्रीराम कानि, बीरबल कानि, शीशराम कानि को सूचित किया तथा हैड कानि व हमराही जाप्ता ने तीनों शख्सों का लगातार पीछा करते रहे जिस पर ये शख्स दांतिल के पास मेजर जीप को खड़ी कर पहाड़ी की तरफ भागने लगे। हैड कानि. संदीप हैड कानि, विक्रम कानि, सत्यपाल कानि ने इनका पीछा किया तो इन शख्सों ने पुलिस जाप्ता पर हथियारों से फायरिंग कर दि लेकिन हैड कानि. संदीप ने अपनी जान की परवाह किये बिना जान जोखिम में डालते हुये पीछा कर तीनों अभियुक्तों पकड़कर 15,000/- रुपये के इनामी अपराधी तेजपाल उर्फ ​​कालू बिलाली पुत्र स्व. गिरधारी लाल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बिलाली थाना बासदयाल व 3,000/- रुपये के इनामी अपराधी सुबेसिंह उर्फ ​​सुब्बा पुत्र सुरेश चंद जाति यादव उम्र 22 साल निवासी वीर तेजाजी नगर थाना प्रागपुरा व वांछित अपराधी सोनू बालास उर्फ सोहन लाल पुत्र मालाराम जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बासदयाल थाना बासदयाल के कब्जे से 06 पिस्टल, 01 रिवाल्वर, 04 कट्टा व 06 मैगजीन जप्त कर घटना में प्रयुक्त वाहन मेजर डीआई कार RJ-32-UA-5250 जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *