google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

बांके बिहारी मंदिर में व्यवस्थित होंगे दर्शन, मंदिर में लगाई जा रही रेलिंग

बांके बिहारी मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब मंदिर परिसर में रेलिंग लगाई जा रही है। यहां श्रद्धालुओं को पंक्ति में गर्भ गृह के सामने तक ले जाया जाएगा। जहां से वह दर्शन कर निकास द्वारों से दर्शन कर बाहर निकल जाएंगे। इसके लिए मंदिर के अंदर अब रेलिंग लगाई जा रही है।

मेरठ की कंपनी कर रही काम

बांके बिहारी मंदिर में रेलिंग लगाने का काम मेरठ की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। स्टील से यहां करीब एक दर्जन से ज्यादा कारीगर रेलिंग बनाने में लगे हैं। रेलिंग लगाने का काम 3 दिन में पूरा होने के आसार हैं। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर में रेलिंग के बीच से निकलकर ही गर्भ गृह के सामने तक दर्शन के लिए जाएंगे।

बांके बिहारी मंदिर में 2 गेट प्रवेश के लिए और 2 निकास के लिए हैं। इसके अलावा एक गेट VIP और स्थानीय लोगों के लिए है। मंदिर में 7 रो बनाई जा रही है। जिसमें गेट नंबर 3 से प्रवेश करने पर 3 रो रहेंगी इसके अलावा 2 से 2 और 5 से 2 रो रहेंगी। गेट नंबर 5 से प्रवेश पर बनने वाली 2 रो में से एक VIP के लिए रहेंगी जबकि एक स्थानीय और आम लोगों के लिए रहेगी। प्रवेश द्वार से एंट्री के बाद श्रद्धालु रेलिंग से होते हुए भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर गेट नंबर 1 और 4 से निकास करेंगे। हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी का मानना है रेलिंग लगने से श्रद्धालु आसानी से आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। अभी मंदिर में व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु दर्शन कर पाते हैं क्योंकि मंदिर में जगह कम है जिसकी बजह से भीड़ अधिक हो जाती है। यह भीड़ व्यवस्थित तरीके से दर्शन कर सके इसके लिए यह रेलिंग व्यवस्था की गई है। रेलिंग लगाने से पहले बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने IIT रुड़की की टीम से मंदिर की इमारत का निरीक्षण कराया था। इस टीम ने रेलिंग लगने से आंगन में कोई नुकसान न हो इसके लिए सर्वे किया था। IIT रुड़की की टीम द्वारा सर्वे करने के बाद रिपोर्ट कमेटी को सौंप दी थी। जिसके बाद यह रेलिंग लगाने का काम शुरू हो गया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *