लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरियर में मिला नवजात का शव, प्लास्टिक के डिब्बे में पैक
लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरियर में 1 महीने के बच्चे का शव मिला है। मंगलवार सुबह कार्गो के सामान की स्कैनिंग में बॉडी डिटेक्ट हुई। शव प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था। अंदर लिक्विड भरा हुआ था।
नवजात को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था। कोरियर बुक कराने वाले एजेंट शिव बरन को CISF ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ जारी है।
लखनऊ एयरपोर्ट में कार्गो स्टाफ मंगलवार सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहा था। इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट कार्गो के जरिए सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ अंकित कुमार ने उसके सामान की स्कैनिंग शुरू की।
इस दौरान नवजात का शव डिटेक्ट हुआ। इसके बाद कार्गो कर्मचारियों ने पैकेट खोला, देखा तो प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर नवजात का शव था। डिब्बे में नवजात देखकर कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गए। CISF और पुलिस को सूचना दी।
एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात का शव मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए युवक से पूछताछ की जा रही है।
किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इसके संबंध में फ्लाइट से बॉडी ले जाने से जुड़े कोई कागजात कोरियर एजेंट नहीं दिखा पाया।