News

भ्रष्टाचार की जांच के दौरान शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला

Share News
4 / 100

सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक के मलिकपुर गांव में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) की टीम के सामने ही शिकायतकर्ता और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

घटना की जानकारी के अनुसार, मलिकपुर निवासी शिवकुमार प्रजापति ने गांव की प्रधान पर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर DPRO अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में जांच टीम गांव पहुंची। विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान पक्ष-विपक्ष में विवाद शुरू हो गया और स्थिति हिंसक हो गई।

आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह और उनके साथियों ने जांच टीम की मौजूदगी में ही शिकायतकर्ता शिवराम प्रजापति और उनके पुत्र अनिल प्रजापति की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल पिता-पुत्र को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रधान प्रतिनिधि समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। DPRO अभिषेक शुक्ला ने बताया कि अब पुलिस प्रशासन के सहयोग से जांच आगे बढ़ाई जाएगी। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

शिवकुमार प्रजापति की तहरीर पर मलिकपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, उनके पुत्र अभय व अजय, यश प्रताप सिंह, संदीप प्रजापति, रुखसार अहमद, राम सुंदर पाल, हेमंत, संदीप कुमार, प्रदीप पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *