सुलतानपुर : सपा के पूर्व विधायक समेत 10 की गिरफ्तारी का आदेश
सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडे समेत 10 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने यह आदेश आरोपियों द्वारा लगातार दो पेशियों में अपना बयान दर्ज कराने नहीं आने के कारण दिया।
बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा
विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे के अनुसार, मामला 4 फरवरी 2022 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। कोतवाली देहात थाने में दर्ज दो एफआईआर के मुताबिक, लंभुआ के तत्कालीन विधायक संतोष पांडेय और उनके 12 समर्थकों ने चुनाव के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के कई स्थानों पर जनसभाएं आयोजित की। उड़न दस्ता प्रभारी और बीडीओ संदीप सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था।
आरोपियों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि अभियोजन पक्ष के सभी गवाहों से जिरह पूरी हो चुकी है और अब केवल आरोपियों का बयान दर्ज किया जाना बाकी है। लेकिन आरोपियों की कोर्ट में लगातार अनुपस्थिति के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो रही है।
इनके विरुद्ध जारी हुआ वारंट
गुरुवार को पेशी पर दो आरोपी परमात्मा यादव व सत्यपाल सिंह उपस्थित थे. पूर्व विधायक संतोष पांडे, नईम, आलोक, रामानंद, तैय्यब, कयूम, इरफ़ान, जाफर, रमेश व आलोक अनुपस्थित रहे तो उनके विरुद्ध एनबीडब्लू जारी कर 23 जनवरी की तिथि नियत की गईं है।