खुर्जा की गौशाला में गोवंश की मौत, गायों की स्थिति बहुत खराब
बुलंदशहर, खुर्जा में गोशाला में गायों की स्थिति बहुत खराब है। 15 अगस्त को तीन गायों की भूख प्यास से मौत हो गई। जिनका शव गोशाला में ही कीचड़ में मिला। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मौत बीमारी से हुई है। वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर मौत गायों की चारे पानी की कमी से होती है।
बता दें कि खुटेना में लगभग 5 बीघे में गोशाला बना है। जिसमें लगभग 85 गाय थी। लेकिन बारिश की वजह से गोशाला में पानी और कीचड़ जमा हो गया। जिसकी वजह से गौशाम में ही दलदल बन गया है। जिसमें गाय चली जाएं तो निकल नहीं पाती। तड़प कर मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है। 15 अगस्त हो जिसका वीडियो भी सामने आया है। गोशाला में तीन केयर टेकर दिगम्बर, विजय और रघुबीर हैं। केयरटेकर दीगम्बर, ने बताया कि 15 अगस्त को तीन पशुओं की सांडों के हमले में मौत हुई थी। हाल ही में हुई बारिश से गोशाला में कीचड़ पसरी हुई है। जिससे गोशाला में आने जाने में दिक्कत हो रही है। गायों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वही ग्रामीण ने बताया कि गौशाला में मात्र तीन लोग व्यवस्था संभालते हैं। बाकी गायों को सही से चारा और पानी नहीं मिल पा रहा है। गौशाला की देखभाल से जुड़े अफसर धांधली में जुटे हुए हैं। मात्र तीन लोगों के सहारे पूरी गौशाला है। अरनिया ब्लॉक के बीडीओ जसवंत सिंह ने बताया कि कीचड़ में फसने के कारण गौवंशीय पशुओं की मौत होने की संभावना है।
एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडे ने बताया कि उन्हें गौवंशीय पशुओं की मौत की जानकारी मिली है। वही पूरे मामले की जांच पड़ताल कराएंगी।