google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

भारत विकास परिषद स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

खुर्जा। भारत विकास परिषद पब्लिक स्कूल में दीपावली मेला का दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि रावी गुप्ता और विधायक मीनाक्षी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील गुप्ता आदर्श ने किया। इस दौरान फिल्म अभिनेता अरूण बक्शी भी मौजूद रहे।


भारत विकास परिषद स्कूल की नई ईमारत का उद्घाटन किया गया तो छात्राओं को उपहार स्वरूप साईकिलों का भी वितरण किया गया। इस दौरान विधालय परिसर में दीपावली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें घर-सजावट आदि का सामन की दुकाने लगाई गई तो। वही स्कूली बच्चों ने झांकियों का स्टाल लगाकर चार -चांद लगा दिये। इस दौरान स्कूल में रंगारंग सांसकृृर्तिक कार्याक्रमो का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो में राहुल राठी, महेश पौदार, शालिनी अत्री, वंदना गर्ग, मिताली अग्रवाल, आयुष बंसल, मुकेश् रूहेला, राजीव तायल, अंजलि गुप्ता, खुशबू, जितेन्द्र गोस्वामी, साक्षी आदि उपस्थित रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *