Latest

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बच्चों ने फहराया परचम

Share News

प्रागपुरा की सानिया ने 10 वीं बोर्ड में प्राप्त किये 96.67 प्रतिशत अंक

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा बुधवार को घोषित किये गये कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा की सानिया खान ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की है। ग्रामीण पृष्ठभूमि की सानिया खान ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक हांसिल किये है। सानिया का सपना डॉक्टर बनने का है। प्रागपुरा पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल एवं व्याख्याता मालाराम यादव ने बताया कि सानिया के पिता इमरान खान कृषक व माता रुकसाना बानो गृहणी है। सानिया खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता व गुरुजनों को दिया है।

रेहाना खान ने लहराया सफलता का परचम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा घोषित किये 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में पावटा उपखंड क्षेत्र के खेलना ग्राम की एक साधारण परिवार बेटी रेहाना खान ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये 96.36 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। रेहाना ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। उनका लक्ष्य आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का है। रेहाना के पिता नवाब खान ने बताया कि उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिये मोबाईल से दूर रहकर नियमित अध्ययन किया। तानिया की माता सोनू गृहणी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरूजनों को दिया है।

किसान परिवार की बेटी ने लहराया सफलता का परचम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा बुधवार को घोषित किये गये 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कोटपूतली के ग्राम भालेजी के कृषक परिवार की बेटी चारुल यादव ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। चारुल का लक्ष्य आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का है। चारुल के पिता जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिये नियमित अध्ययन किया। चारुल ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरूजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *