Delhi Blast : संसद से महज 3 किलोमीटर दूर घूम रहा था आतंकी उमर
Delhi Lal Quila Blast LIVE: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का पूरा मंजर साफ-साफ नजर आ रहा है. यह फुटेज ठीक उसी पल का है जब सफेद रंग की हुंडई i20 कार शाम के व्यस्त ट्रैफिक के बीच अचानक आग के गोले में बदल गई. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे ट्रैफिक कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. फुटेज में दिखता है कि कार धीरे-धीरे ट्रैफिक के बीच चल रही थी. आसपास ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहन थे. अचानक ही कार में जबरदस्त धमाका होता है और कुछ ही सेकंड में वह लाल आग की लपटों में घिर जाती है.
धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं, कई राहगीर घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और इलाके को खाली कराया. विस्फोट के कारणों की जांच एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका गैस लीक, तकनीकी खराबी या किसी साजिश का नतीजा था. लहाल, घटनास्थल के आसपास से फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटा लिए हैं और विस्फोटक सामग्री की प्रकृति की जांच जारी है.
जांच में हो सकता है अहम
मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज हमारी जांच में बेहद अहम साबित होगा. इससे धमाके से ठीक पहले की गतिविधियों और संभावित कारणों की कड़ी जोड़ने में मदद मिलेगी. लाल किला जैसे संवेदनशील इलाके में हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त नाकेबंदी की गई है. इस पूरे मामले में फरीदाबाद के डॉक्टर टेरर मॉड्यूल का हाथ सामने आया है. सुरक्षा एजेंसयिों ने कुछ को गिरफ्तार भी किया है.
दिल्ली ब्लास्ट लाइव: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर हापुड़ से बड़ी खबर समाने आई है. हापुड़ के मेडिकल कॉलेज में दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी की है. फारूक नाम के डॉक्टर को दिल्ली पुलिस ने उठाया है. डॉक्टर फारूक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. वह मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है. दिल्ली पुलिस की टीम डॉक्टर को हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई.
दिल्ली ब्लास्ट लाइव: दिल्ली धमाके वाले दिन का ताज़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें प्रमुख संदिग्ध डॉ. उमर नबी को रामलीला मैदान के पास स्थित एक मस्जिद के नज़दीक टहलते हुए देखा गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फुटेज में उमर एक संकरी गली से सीधे चलते हुए दिखाई देता है. कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद वह अपना सिर दाईं ओर घुमाता है, तभी कैमरा उसका चेहरा साफ़ तौर पर कैद कर लेता है. इसके बाद वह फिर आगे बढ़ जाता है. अधिकारियों का मानना है कि धमाका करने से ठीक पहले वह संभवतः इसी मस्जिद में गया था. सोमवार शाम दिल्ली में एक भीषण विस्फोट हुआ था, जब एक हुंडई i20 कार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला के पास फट गई. धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा. अधिकारियों के अनुसार, उमर को घटना के दिन दिल्ली के कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है.
दिल्ली ब्लास्ट लाइव: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस ब्लास्ट के तार कहीं न कहीं तुर्की और पाकिस्तान के बाद दुबई से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, खुफिया एजेंसियों को ये जानकारी मिली है कि ब्लास्ट से पहले सहारनपुर से गिरफ्तार हुए डॉक्टर आदिल अहमद राथर का भाई मुज्जफर राथर इस वक्त दुबई में है वो हाल ही में करीब 2 महीने पहले दुबई गया था. इससे पहले उसके पाकिस्तान जाने की भी खबर है. मुज्जफर राथेर के दुबई और पाकिस्तान जाने की जानकारी मिलने के बाद अब एजेंसियां ये पता लगाने में जुट गई है कि कहीं ये फंडिंग जुटाने के लिए तो दुबई तो नहीं गया था. पाकिस्तान जाने के दौरान ये किस किस से मिला.
दिल्ली ब्लास्ट लाइव: दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV फुटेज सामने आया है. वह बार-बार कैमरे की तरफ देख रहा है. उसकी कार में पीछे एक बड़ा सा बैग भी रखा हुआ है. बदरपुर बॉर्डर टोल से I-20 कार से एंट्री करते हुए आतंकी उमर के वीडियो से नए सुराग मिलने की संभावना है. कार टोल प्लाजा पर रुकती है, आतंकी उमर पैसा निकालता है और टोल वाले को देता है. उमर ने मास्क लगाया है. सीसीटीवी में वक्त 8 बजकर 2 मिनट का दर्ज है.
दिल्ली ब्लास्ट लाइव: डॉक्टर्स के टेरर मॉड्यूल का कमांड पोट अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग नंबर-17 में था. मुजम्मिल इसी में रहता था. रूम नंबर 13 साजिश बनाने का ठिकाना था. मुजम्मिल और उसके साथियों ने इस जगह का इस्तेमाल बैठकों, समन्वय (coordination) और संभवतः अपने ऑपरेशन के डिजिटल डेटा व ब्लूप्रिंट सुरक्षित रखने के लिए किया था. फॉरेंसिक टीमों ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज की एक प्रयोगशाला (laboratory) से रासायनिक नमूने, अवशेष (residues) और कांच के बर्तन (glassware) बरामद किए हैं. एजेंसियों ने इस लैब को सील कर दिया है. माना जा रहा है कि प्रयोगशाला के भीतर ही अमोनियम नाइट्रेट और अन्य ऑक्सीडाइज़र रसायनों की थोड़ी मात्रा में परीक्षण किए गए थे. नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्र किया गया है.
दिल्ली ब्लास्ट लाइव: दिल्ली ब्लास्ट मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है. 35 वर्षीय बिलाल हसन को रेड फ़ोर्ट के पास हुए धमाके में गंभीर रूप से घायल अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बिलाल की गुरुवार 13 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई. वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे. डॉक्टरों के अनुसार, बिलाल के आंतों और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई थीं. धमाके के असर से उनके शरीर में शार्पनेल और धातु के टुकड़े घुस गए थे. उन्हें अस्पताल लाते समय ही गंभीर हालत में पाया गया था. बिलाल आईसीयू में भर्ती चार मरीजों में से एक थे. बाकी तीन मरीजों की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है.

