दिल्ली टेस्ट- वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट, भारत ने फॉलोऑन दिया
भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को 270 रन की बढ़त मिली और कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा।
टी-ब्रेक से पहले विंडीज ने दूसरी पारी में 45 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। टीम 225 रन से पिछड़ रही है। जॉन कैम्पबेल और शाई होप नाबाद हैं। एलिक एथनाज (7 रन) को वॉशिंगटन सुंदर और तेगनारायण चंद्रपॉल (10 रन) को मोहम्मद सिराज ने कैच कराया।
वेस्टइंडीज ने रविवार सुबह 140/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 92 रन और बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। भारत ने 518/5 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी।
टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 5 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। एलीक एथनाज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
टेस्ट में कब होता है फॉलोऑन
5 दिन के क्रिकेट मैच में अगर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रन या इससे ज्यादा की बढ़त हासिल कर लेती है, तो वह दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर सकती है। यानी दूसरी टीम को लगातार दोनों पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ जाती है। फॉलोऑन देना है या नहीं देना है यह पूरी तरह बढ़त हासिल करने वाली टीम का फैसला होता है। कई बार 200 से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद भी टीमें दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं बुलाती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।
सुंदर ने एथनाज ने बोल्ड किया, टी-ब्रेक तक वेस्टइंडीज 35/2
15वें ओवर की तीसरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने एलीक एथनाज को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ अंपायर्स ने टी-ब्रेक का ऐलान कर दिया।
कैरेबियाई टीम ने 24.2 ओवर के इस सेशन में 66 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए।
इस सेशन में भारत ने विंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया। कैरेबियाई टीम ने टी तक 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए।
विंडीज ने पहला विकेट गंवाया, चंद्रपॉल को पवेलियन भेजा
फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के 9वें ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां पर मोहम्मद सिराज ने तेगनारायण चंद्रपॉल को कप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
वेस्टइंडीज 248 रन पर ऑलआउट, भारत ने फॉलोऑन खिलाया
82वें ओवर की 5वीं बॉल पर वेस्टइंडीज ने आखिरी विकेट गंवाया। टीम पहली पारी में 248 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया है।