Sports

IPL 2024 Prize Money: आईपीएल विजेता टीम ही नहीं मैदानकर्मियों और क्यूरेटर भी हुए मालामाल, BCCI ने की नकद पुरस्कार की घोषणा

Share News
7 / 100

दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन बेहद सफल रहा. फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट के दौरान बेहतर पिच तैयार करने और मैदान का देखरेख करे वालों को ‘गुमनाम नायक’ बताया. सोमवार को घोषणा की कि सभी 10 नियमित आईपीएल स्थलों के मैदानकर्मियों और क्यूरेटरों के लिए इनाम की घोषणा की. IPL विजेता केकेआर की टीम को 20 करोड़ जबकि उप विजेता हैदराबाद को 13 करोड़ की इनामी राशि मिली.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि लीग के दौरान ‘शानदार पिचें’ मुहैया करने के लिए सराहना के तौर पर 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. आईपीएल 2024 का समापन रविवार को चेन्नई में हुआ जिसमें फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत के साथ अपनी तीसरी खिताबी जीत दर्ज की. शाह ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे सफल टी20 सत्र के गुमनाम नायक मैदानकर्मी हैं जिन्होंने कठिन मौसम में भी शानदार पिचें प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए.’’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि लीग के दौरान ‘शानदार पिचें’ मुहैया करने के लिए सराहना के तौर पर 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. आईपीएल 2024 का समापन रविवार को चेन्नई में हुआ जिसमें फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत के साथ अपनी तीसरी खिताबी जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *