दिल्लीवालों अलर्ट हो जाओ! पहाड़ों में बारिश से बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर
चंडीगढ़. पहाड़ों में भारी बारिश के चलते यमुना नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है. अहम बात है कि हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खोले गए हैं और इससे दिल्ली में अब बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.
दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर के साथ उगते उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बारिश होने से यमुना नदी पर बने हथिनी कुंड बैराज का एकाएक जलस्तर बढ़ गया. शुक्रवार को न्यूज 18 ने मौके का जायाजा लिया तो पता चला कि यमुना का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक को पार कर 67,034 क्यूसेक पहुंचा है और ऐसे में यमुना में 58,514, पश्चिमी यमुना में 7010 और पूर्वी यमुना में 1510 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
उधर, जलस्तर बढ़ने पर बैराज के 18 गेट खोल दिए गए और पानी को दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. ऐसे में दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. यमुना नदी से सटे गांव भी अलर्ट पर है. हथिनीकुंड बैराज से डाइवर्ट किया गया पानी 24 से 48 घंटे के भीतर दिल्ली में प्रवेश करेगा.
यमुनानगर जिला प्रशासन यमुना नदी से सटे दर्जनों गांव को अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया है, क्योंकि जब कभी भी हथिनीकुंड बैराज पर पानी का जलस्तर बढ़ता है तो दर्जनों गांव की मुसीबत भी बढ़ जाती है फसलें जलमग्न हो जाती हैं घरों में पानी घुस जाता है. यमुना नदी के तेज बहाव की वजह से कई जगह भूमि कटाव भी देखा गया था.
उधर, अंबाला छावनी की टांगरी नदी में शुक्रवार सुबह-सुबह पानी आया और आसपास के लोगों में डर का माहौल देखा गया. उधर, मंत्री विज अनिल विज टांगरी इलाके में जायजा लेने के लिए पहुंचे.विज ने कहा कि बरवाला के पास से करीब 30 हजार क्यूसेक पानी क्रॉस हुआ है और एहतियात के तौर पर प्रशासन अलर्ट पर है. विज ने कहा कि वो खुद इलाके में गए है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घरों से बाहर आ जाएं.
लगातार भारी बारिश के चलते पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है. खेड़ा बागड़ा से आगे मोरनी की ओर जाते हुए सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. प्रशासन ने मौके पर जेसीबी लगाकर सड़क बहाल करने का काम शुरू किया है. प्लासरा पंचायत के अंबोआ गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर नदी किनारे तक पहुंचे, लेकिन नाला उफान पर होने के कारण पार नहीं कर पाए.