पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर न्याय की मांग: 15 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा
फतेहपुर जिले में 30 अक्टूबर की रात पत्रकार दिलीप सैनी की दो सगे शातिर अपराधी भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे साइबर जनर्लिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से 15 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने के बाद राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने कहा- विगत दिनों पत्रकार दिलीप सैनी की जिस तरह से अपराधियों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया था। इस मामले में 9 नामजद सहित 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 5 हत्यारों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर लिया।
लेकिन हत्या के मुख्य आरोपियों को 5 दिन बीत जाने के बाद अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। हमारी 15 मांग है, जिसमें मीडिया को संवैधानिक दर्ज देते हुए राजपत्र में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित किया जाए।
पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम अपने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं।
- मीडिया को संवैधानिक दर्जा – मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हुए इसे संवैधानिक दर्जा देने की मांग की गई।
- पत्रकार सुरक्षा कानून – पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू किया जाए।
- मीडिया आयोग का गठन – देश और प्रदेश में मीडिया आयोग का गठन किया जाए।
- पत्रकारों का रजिस्टर – पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पत्रकारों का रजिस्टर तैयार किया जाए।
- सम्मान के लिए आदेश – सभी विभागों में पत्रकारों को सम्मान देने के लिए शासन स्तर पर आदेश जारी किया जाए।
- फर्जी मुकदमों की समाप्ति – पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को समाप्त करने की मांग।
- मानदेय और पेंशन – पत्रकारों के लिए मानदेय और पेंशन व्यवस्था लागू की जाए।
- ब्लॉक और तहसील स्तर पर मान्यता – स्थानीय पत्रकारों को मान्यता दी जाए।
- स्वास्थ्य बीमा योजना – पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए।
- बच्चों की निःशुल्क शिक्षा – पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा निःशुल्क कराई जाए।
इस मौके पर त्रिभुवन यादव, मानवेंद्र सिंह, छवि सिंह यादव, हरदेश प्रताप, बाल कृष्ण, राम चंद्र सैनी, कमल निशा सहित अन्य पत्रकार शामिल थे। पत्रकारों ने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया ताकि दिलीप सैनी को न्याय मिल सके और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।