Dailynews

बंगाल में वोटिंग के बीच फिर हिंसा, BJP-TMC वर्कर्स में मारपीट

Share News
4 / 100

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. आम चुनाव के लिए दूसरे दौर के मतदान में केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीटों, मध्य प्रदेश की छह सीटों और पांच-पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. असम और बिहार में, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटें, और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर सामने आई है. यहां BJP-TMC के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है.

इससे पहले, दूसरे चरण के मतदान में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने की उम्मीद थी. हालांकि, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक उम्मीदवार की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान पुनर्निर्धारित किया गया है. बैतूल में अब तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के लगे नारे

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबर है. मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए. सुकांत मजूमदार बालुरघाट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: सुबह नौ बजे तक कहां- कितना मतदान हुआ?

सुबह नौ बजे तक कहां- कितना मतदान हुआ?
यूपी -11.67 फीसदी
बिहार 9.84 फीसदी
केरल-11.98 फीसदी
कर्नाटक- 9.21 फीसदी
राजस्थान-11.77 फीसदी
मध्य प्रदेश- 13.82% मतदान
राजस्थान: 11.77%
उत्तर प्रदेश: 11.67%
केरल: 11.98%
जम्मू और कश्मीर: 10.39%
बिहार: 9.84%
असम: 9.71%
कर्नाटक: 9.21%
महाराष्ट्र: 7.45%

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: वोटिंग के बीच बंगाल में फिर हिंसा

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की खबर है. बंगाल के बालूरघाट में में टीएमसी और भाजपा वर्कर्स में झड़प हुई है. भाजपा ने टीएमसी पर मारपीट करने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. भाजपा ने मारपीट का वीडियो भी जारी किया है और भाजपा नेता मजूमदार की पुलिस के साथ भी झड़प हुई है.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: नोएडा के 3 जगहों पर EVM खराब होने की खबर है

नोएडा में कई जगह EVM खराब होने की खबर है. नोएडा के सेक्टर 12 स्थित प्राथमिक पाठशाला के बूथ नंबर 93 में EVM खराब हुई है. नोएडा सेक्टर 150 जे पी सोसाइटी के पोलिंग बूथ संख्या 726 में ईवीएम खराब होने की खबर है. वहीं नोएडा के ममूरा के पोलिंग बूथ संख्या 161 में भी ईवीएम खराब होने की खबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *