Deoghar : बिना ड्राइवर दौड़ती रही बस, 6 कांवड़ियों की मौत
एक तरफ भोलेनाथ की भक्ति में लीन कांवरिए… और दूसरी तरफ एक खौफनाक हादसा जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया… बिहार-झारखंड की सीमा पर एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसे देखकर रूह कांप जाए…
देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ. एक बस, जिसमें कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे, बासुकीनाथ जा रही थी. लेकिन रास्ते में मोहनपुर के पास नवापुर के पास बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई… और फिर जो हुआ, उसने सबको झकझोर दिया.
बस सीधे एक गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन हादसा यहीं नहीं रुका… ड्राइवर के मरने के बाद बस तकरीबन 500 मीटर तक बेकाबू होकर दौड़ती रही और आखिरकार जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखी ईंटों से टकरा गई.
इस खौफनाक टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग बुरी तरह घायल हो गए. कई की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. बस में सवार सभी कांवरिए बाबा बैद्यनाथ से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे. किसी ने सोचा भी नहीं था कि भक्ति से भरी ये यात्रा इतनी दर्दनाक साबित होगी.
घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, एसडीओ रवि कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है.
एक पल की नींद… एक चूक… और उजड़ गई 18 जिंदगियां… सावन का ये महीना, जो भक्ति और आस्था से भरा होता है, अब इन परिवारों के लिए हमेशा एक दर्द बनकर