देवरी : जुआ की लत से बर्बाद हो रहे युवा
देवरी रायसेन। (ललित लोधी), देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव केका में जुआ चलने के कारण अधिकांश युवा शामिल होकर अपने भविष्य को चांद कर रहे है। पर की जमा पूंजी हारने के नाद उक्त युवक अपराध की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से जुए के खेल पर रोक लगाने की मांग की है। केकड़ा गांव के बुजुगों का कहना है कि अधिकांश लोग रोजी रोटी के लिए महानगरों में रहते हैं। कमाई करने के बाद वे जब पर वापस आते हैं तो गांव में जुए की प्रवृत्ति के भागीदार बनकर अपनी कमाई को लुटा बैठते हैं। दिन होते हो ताश की गडियां फेंकते हुए अनेक किशोरों को देखा जा सकता है।
जुए के कारोबार में कई लोग उधार देने का कार्य करने के लिए भी लगे रहते हैं। उनके द्वारा हारने पर मनमाने व्याजदर पर कर्ज दिया जाता है। कर्ज लेकर जुआ खेलने से कर्ज के बोझ से अनेक परिवार दबकर परेशान हो सो है। सबसे अहम बात तो यह है कि हारने के बाद युवा अपने घरों का सामान तक बेचने लगते हैं। और इससे भी काम नहीं चल पाने से चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में जुए के कारण अपराध को बढ़ावा मिलने से केक गांव के निवासी ने मोडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से जुए पर प्रभावी नियंत्रण करने की मांग की है। उक्त लोगों ने बताया कि उनके द्वारा कई चार जुआड़ियों को मना करने का प्रयास किया गया पर मानने के बजाय के स विवाद पर आमादा हो जाते है। जब गांव के लोग खुलकर शिकायत करते हैं तो मुआ खेलने वाले लोग एकत्र होकर शिकायत करने वाले को गाली गलौज करते हैं। इसी वर के कारण गांव के लोग आगे नहीं आ पा रहे हैं