नगर निगम के वाहन बेड़े को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने दिखाई हरि झंडी
भीलवाडा (प्रभुलाल लोहार), शहर में नगर निगम की ओर से श्रावण मास के अवसर पर 70 वार्डो में अभिषेक कार्यक्रम चल रहे जिसमे आज शहर के आजाद नगर के एफ सैक्टर में स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे अभिषेक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा व प्रभारी मंत्री उपस्थित हुए डिप्टी सीएम बैरवा आज रविवार को एक दिन के प्रवास पर भीलवाडा पहुंचे आज शहर सहित ज़िले भर में कई जगह कार्यक्रमों में शामिल होंगे महापौर पाठक सहित पार्षदो ने भव्य स्वागत किया बताया गया कि भीलवाडा शहर को स्वच्छ ग्रीन क्लीन बनाने में 8 न्यू डंपर 3 जेसीबी को झंडी दिखाई इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी नगर निगम उप महापौर रामनाथ योगी पार्षदों सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे