google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

अनूपशहर में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक महीने में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर 4 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही नहाने वालों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गहरे घाटों को बैरिकेड किया गया है। लोगों को गहरे पानी में नहाने से मना किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला लगा है। भास्कर पर आप स्नान और मेले का ड्रोन वीडियो देख सकते हैं। हर साल भव्य मेले का आयोजन होता है। लोगों ने स्नान के बाद विधि विधान के साथ पूजन किया। इस अवसर पर घाटों पर विशेष रौनक देखने को मिली

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर प्रशासन की तरफ से भी विशेष तैयारी की गई थी। महिला स्नानार्थियों के स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया गया था।

वहीं लगातार घाट पर सफाई कराने की व्यवस्था की गई थी। लोगों की सुविधा के लिए घाट पर पुलिस के साथ ही जल पुलिस को भी तैनात किया गया।

डीएम श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह, एडीएम प्रमोद पांडे, एसडीएम प्रियंका गोयल एवं क्षेत्राधिकार रामकरण सिंह आदि ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा घाट के पास लोगों के लिए पूजन आदि करने की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से की गई थी। जिससे स्नान के लिए आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके अलावा कार्तिक मेले के समापन के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीददारी की।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *