Live News

57 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम विधि विधान से हुआ सम्पन्न

Share News

वाराणसी: (मुनताज अली), 57 जोड़ों का विधि-विधान से हुआ विवाह, मिला प्रमाणपत्र आराजीलाईन ब्लाक परिसर में शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, रोहनिया विधायक डा. सुनिल पटेल, सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि बंशराज पटेल, खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने नव दम्पत्तियों को उपहार देकर सम्मानित किया। प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने नव दम्पत्तियों को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।

आराजीलाईन एडीओ एसके प्रमोद कुमार, सेवापुरी एडीओ एसके अभिषेक सिंह, एडीओ आईएसबी महेंद्र प्रताप, एडीओ पंचायत सुनिल कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार पटेल, सचिव राहुल राम, अखिलेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र नाथ सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, पुरोहित सचिन मिश्रा शिवपुजन सिंह, जगनरायन पटेल, श्रीप्रकाश यादव सहित तमाम लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 57 पंजीकृत जोड़े को राजातालाब तहसील के ब्लाक आराजीलाईन और ब्लाक सेवापुरी के कुल 57 जोड़ों का विवाह विधि विधान से सम्पन्न हुआ। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 2 व अन्य वर्ग के 55 जोड़े शामिल रहे। नव दम्पत्तियों को जनप्रतिनिधियों ने शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए सामग्री किट के साथ मिष्ठान व प्रमाण-पत्र वितरित किया।

आराजीलाईन ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डा. सुनिल पटेल ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सच्ची हितैषी है। गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 51 हजार रुपए प्रति जोड़े पर खर्च करती है, जिसमें से 35 हजार रुपए कन्या के दाम्पत्ति जीवन में खुशहाली व गृहस्थी की स्थापना के लिए उसके बैंक खाते में भेजी जाती है।

प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि इस योजना के लागू होने से गरीबों को अपनी बेटियों के विवाह में कर्ज इत्यादि नहीं लेना पड़ रहा है। अंत में अतिथियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल नव दम्पत्तियों को उपहार प्रदान कर सुखी दाम्पत्ति जीवन का आशीर्वाद दिया।इस मौके पर मुहम्मद अनवर, संजीव सिंह, कमल, राहुल, संतदास गुड्डू, राजू कुमार वर्मा, साबीर अली, चन्द्रमा विश्वकर्मा, महेश राजभर समेत नव दंपतियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *