Latest

धनबाद : आयुष फाउंडेशन धनबाद ने कराया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

Share News

धनबाद (दीपक कुमार), आयुष फाउंडेशन धनबाद ने गोविंदपुर स्थित नॉलेज रेसिंग जंक्शन इंस्टीट्यूट के सौजन्य से किताबी कोना में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।आनंद क्लिनिक की संचालिका वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक डॉक्टर मंजुला सिंह जी ने बच्चों को विस्तृत जानकारी दी । स्वेता किन्नर जी मुख्य अथिति थी, एवं सभी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया ।

डॉक्टर मंजुला ने तस्वीरों के माध्यम से बच्चों को ब्रेस्ट कैंसर के कारण ,बचाओ और इलाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा अगर सही समय में बीमारी पकड़ में आ जाती है तो बिना ब्रेस्ट निकले इलाज संभव है । ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन का तरीका भी बताया जिससे हम खुद अपना एग्जामिनेशन कर सकें, डॉक्टर ऋषिका आनंद ने डिजिटल माध्यम से जागरूक किया। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने कहा हम महिलाएं अपनी बीमारी नजरंदाज कर देते है ,अगर हम समय रहते बीमारी के बारे मैं बता कर इलाज करा ले तो हम स्वस्थ रहेंगे ,हम महिलाएं स्वास्थ तो हमारा परिवार स्वस्थ । के. आर. जे. इंस्टीट्यूट के संचालक कुंदन सर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ऐसे अनेकों कार्यक्रमों की समाज को ज़रूरत है । कार्यक्रम में सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, उपसचिव कुमार प्रशांत, गीता दास, नीलम चौरसिया,कुंदन ,अमित ,रूपेश आदि लोग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *