धनबाद : विश्व हिंदु परिषद गोरक्षा विभाग नेशोभा यात्रा निकाली
धनबाद (राम दयाल गुप्ता) गोविन्दपूर प्रखण्ड पूर्वी पंचायत मै अनिल कुमार उर्फ रिंकू दास के नेतृत्व में वाणी मंदिर से ठाकुर बाड़ी एवं वनकाली मंदिर मै महाभोग खिचड़ी खिलाया गया तथा भव्य अक्षत निमंत्रण शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सहयोगी सभी राम भक्त सैकड़ों के संख्या में एवं सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी पुर्व जिला परिषद सदस्या भाजपा नैत्री तारा देवी हुई और सभी राम भक्तों के घर घर जाकर पुजीत अक्षत वितरण की
विहिप ग्रामीण जिला अध्यक्ष बिपीन मंडल गो रक्षा पुर्व जिला अध्यक्ष बैधनाथ गोस्वामी सांसद प्रतिनिधि बलराम साव ओमप्रकाश बजाज अमरदीप सिंह पूर्व जिला परिषद सुमिता दास दिपक मंडल बीपीन रजक शिवम बजाज मिथलेश पंडित बीजय धीवर गोविंद राय कुणाल सेन कुमार धनराज मोनाई दास विकास दें विक्की कुंभकार कौशल दे विकास धीवर शिंवाक भगत अनुराग पाशवान सुजीत मिश्रा शुभाष राम प्रनेय सेन उमेश कुंभकार गोरब मजुमदार कमल मजुमदार सुनिल समददार राजा धीवर अभिषेक झा सैकड़ों राम भक्त सैकड़ों ग्राम वासियों ने प्रभु का नारा लगाते हुए पुरे भ्रमण किया ।