धौलपुर : मंदिरों में से पीतल के घंटे चुराने की चोरी नहीं ले रही थमने का नाम
सैंपऊ l (सचिन तिवारी), अलग-अलग प्रतिमाओं के समक्ष आज रात चार मंदिरों में लगे दर्जनों पीतल के घंटों की चोरी, चोरों ने करीब 100 किलो वजन के घंटे किए चोरी मंदिरों की आस्था पर कुठाराघात पहुंचने से लोगों में आक्रोश, पूर्व में भी तहसील के कई इलाके में मंदिरों से घंटों की हो चुकी हैं चोरी, चोरों ने एक दिन पहले ही सैपऊ में बाईपास के निकट कदम खंडी मंदिर से चुराई करीब 200 किलो पीतल के घंटे चोरों ने दूसरे दिन भी दिया तहसील के चार मंदिरों में दिया चोरी का अंजाम परौआ में रामदुलारे कुशवाहा पुत्र भरत सिंह का अड्डा पर बने भैरों बाबा के मंदिर में से 20 किलो पीतल के घंटे और परौआ में ही दूसरा मंदिर गोपाल कुशवाह पुत्र नेता के अड्डा पर बने काली माता के मंदिर से करीब 23 किलो वजन के घंटों की चोरी वही पर तीसरा अंडऊआ कापुरा पर बने बाबू महाराज के मंदिर से करीब 35 किलो वजन पीतल के घंटों की चोरों ने की चोरी वहीं पर चौथा काली माता मंदिर करीब 25 किलो वजन के घंटों की चोरों ने की चोरी इसी तरीका से चारों मंदिरों से करीब 100 किलो पीतल के घंटों को चुरा कर ले गए चोर गांव के लोगों में चोरों के प्रति रोस आक्रोश बना हुआ है लेकिन मंदिरों में से चोरों के द्वारा पीतल के घंटों को चुराने की चोरी सैंपऊ क्षेत्र में थमने का नाम ही नहीं ले रही है।