राजकीय विद्यालय में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं का उपहार देकर मनोबल बढ़ाया
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सामाजिक संस्था भागता भारत की टीम द्वारा रविवार को राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल विराटनगर के खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 100 मीटर रेस में रवीना प्रजापत, द्वितीय स्थान निशा सैनी एवं तृतीय स्थान मोनिका शर्मा का रहा। इसी प्रकार छात्रों में 200 मीटर दौड़ में उमेश सैनी प्रथम, गिर्राज सैनी द्वितीय एवं संदीप सैनी तृतीय स्थान पर विजेता रहे। दौड़ प्रतियोगिता में शीशराम गुर्जर ने कोच की भूमिका अदा की। इस मौके पर विराटनगर विधायक प्रत्याशी रहे पूर्व सैनिक जयसिंह धानका ने विजेता छात्र – छात्राओं को गोल्ड सिल्वर और ब्राउन मेडल देकर सम्मानित किया। साथ हि टी-शर्ट और अन्य आकर्षक उपहार देकर विजेताओं का मनोबल बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की सुखद कामना की। इस दौरान श्रीमती सीमा सैनी, पीटीआई योगेन्द्र कुमार, हीरालाल गुर्जर (राज.पुलिस), हेमराज सैनी आदी मौजूद रहे।