google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नलों से आ रहा गंदा व बदबूदार पानी, लोग हो सकते है बीमार

5 / 100 SEO Score

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। एक ओर जहाँ भीषण गर्मी के मौसम में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत है, वहीं पावटा कस्बे के वार्डो में पेयजल लाईन के नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे कस्बावासियों के समक्ष एक तो कोढ़, ऊपर से खुजली वाली स्थिति बन गई है। कस्बे के मौहल्ला नाईवाला, जोशियों वाला, मोदी मन्दिर के पास वार्ड 15 में पेयजल लाईन के नलों से निरन्तर गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है।

ऐसे में वार्डवासियों को मजबुरन निजी खर्च पर टैंकर से पानी मंगवाकर पीने को मजबुर होना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस सम्बन्ध में कई बार पीएचईडी विभाग को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक बार फिर से स्थानिय नागरिकों ने पीएचईडी विभाग के कार्मिक कैलाश सैनी को ज्ञापन सौंपकर शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग की है। वार्ड पार्षद संजय सैन ने बताया की पिछले एक माह से लगातार नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जलदाय विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कई बार अवगत भी करवा चुके है लेकिन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। वार्ड में निरन्तर हो रहे गंदे पानी की सप्लाई के चलते मौसमी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है। वहीं जलदाय विभाग के जेईएन दयाराम चौधरी का कहना है पानी की लाईन को चैक करवा दिया जाएगा। यदि फिर भी पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आता है, तो लाइन दुरुस्त करवाई जाएगी। इस दौरान वार्ड पार्षद संजय सैन, मुकलेश शर्मा, अनिल सेन, निरंजन लाल, अनु लाटा, जगदीश शर्मा, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

5 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *