Latest

जेईई मेंस में निशू यादव ने लहराया परचम, 4942 वीं रैंक

Share News
9 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा स्थित ग्राम पाथरेड़ी निवासी निशु यादव ने इंजीनियरिंग प्रवेश की प्रतियोगिता परीक्षा आईआईटी-जेईई में चयनित होकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। निशु यादव के पिता गिरधारी लाल यादव एक नीजी विद्यालय में बतौर शिक्षक की सेवाएं दे रहे है, जबकि माता इमरती देवी ग्रहणी है। 18 वर्षिय निशु ने निरन्तर अध्ययन व कठोर परिश्रम से सफलता अर्जित करते हुये 98.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ओबीसी वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर 4942 वीं रैंक प्राप्त की है। नीशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व मामा डॉ. जयराम यादव समेत गुरूजनों को दिया है। निशु के पिता गिरधारी लाल यादव ने बताया कि निशु बचपन से ही पढ़ाई में होशियार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *