दिव्यांग जनों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सेवापुरी। आराजी लाइन विकासखंड के हरसोस, जंसा, चौखंडी,भाउपुर,खेवली, गांव में दिव्यांग जनों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली इस दौरान ट्राई साइकिल के माध्यम से दिव्यांगजनों ने हाथ में तख्तियां लेकर ग्रामीणों को मतदान के महत्व को बता रहे थे। रैली संपूर्ण क्षेत्र में घूमी और इस रैली के दौरान दिव्यंगो ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट का उद्घोष किया।
रैली के दौरान दिव्यांगों ने अपने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी।जिसमें मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरुकता से संबंधित उम्र 18 पूरी है मतदान देना जरूरी है, लोकतंत्र का आया बुलावा चलो मतदान करें, शिक्षा स्वास्थ्य न्याय रोजगार सुरक्षा एवं सम्मान के लिए वोट करें सहित कई प्रकार के विभिन्न नारे लिखे हुए थे। इस मौके पर नंदलाल मास्टर ने खेवली गांव में कहा कि हम उसी समय तक सुरक्षित हैं जब तक हमारा लोकतंत्र सुरक्षित है लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारी स्पष्ट भागीदारी होती है।इसीलिए चुनी गई सरकारें हमारे प्रति उत्तरदायी होती हैं। जिसके एवज में हम सब वोट अवश्य करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से मनीष कुमार, सुनील मास्टर राजेश कुमार अरविंद पटेल, लोटन राम रंजीत तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।