बुलंदशहर में आपदा से बचाव का अभ्यास, 3 हजार स्थानों पर मॉक ड्रिल,
बुलंदशहर में नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत GGIC स्कूल से हुई। यहां पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने ड्रिल में भाग लिया।
विद्यार्थियों को भूकंप, आग और आतंकी हमले जैसी आपदाओं से निपटने के तरीके सिखाए गए। उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचने और दूसरों की मदद करने का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार, इमरजेंसी नंबर डायल करने और संयम बनाए रखने के गुर भी बताए। जिला प्रशासन ने एक जागरूकता वीडियो जारी किया है। इसे विभिन्न स्कूलों में दिखाया जा रहा है। जिले में करीब 3 हजार स्थानों पर मॉक ड्रिल होनी है। इनमें शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, अस्पताल और सार्वजनिक स्थान शामिल हैं।
प्रशासन का कहना है कि इन ड्रिल से लोगों को आपातकालीन स्थितियों में बेहतर प्रतिक्रिया देने की क्षमता मिलेगी। इससे जनहानि की संभावना कम होगी। इस मुहिम का उद्देश्य सुरक्षा तैयारियों को परखना और जनता को प्रशिक्षित करना है। इससे लोग संकट के समय खुद को और दूसरों को बचा सकेंगे।